नवोदय स्कूल के 2 छात्र 24 घंटे से लापता, रैगिंग का आरोप, SIT गठित, परिजन बोले, बच्चों ने परेशान होकर कदम उठाया

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में सिंगोड़ी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्रों के लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। बीती दोपहर करीब 3 बजे से दोनों छात्र विद्यालय में मौजूद नहीं हैं। अब इस घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक छात्रों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

                                  छात्रों के लापता होने की खबर मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे व सिंगोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और नवोदय विद्यालय प्रबंधन से लापता छात्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों छात्र विद्यालय की दीवार कूदकर परिसर से बाहर निकले, लेकिन विद्यालय प्रबंधन को काफी देर तक इसकी भनक तक नहीं लगीए जिससे गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। छात्रों के लापता होने की खबर मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए, जिन्होने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों को सीनियर छात्रों द्वारा लगातार रैगिंग का सामना करना पड़ रहा था। जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय पांडे के निर्देश पर एसडीओपी अमरवाड़ा और थाना प्रभारी अमरवाड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र के सभी थानों को सूचना जारी कर दी गई है ताकि छात्रों की जल्द से जल्द तलाश की जा सके।

छात्रों द्वारा पत्र लिखकर जाने की खबर- 

छात्रों द्वारा कथित रूप से पत्र लिखकर जाने की जानकारी भी सामने आई है। इस संबंध में एएसपी आशीष खरे ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है, लेकिन यह जांच की जा रही है कि हैंडराइटिंग उन्हीं छात्रों की है या किसी अन्य की। पुलिस इस पूरे प्रकरण में हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रों का पता नहीं चल पाने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। प्रशासन ने दोनों छात्रों को सुरक्षित खोज निकालने का भरोसा दिलाया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post