जबलपुर। सरकार द्वारा जबलपुर में अमृत जल योजना के तहत सड़क को खोदकर उसमें पाइप बिछाने का जो काम किया जा रहा है, वह बिना किसी ट्रैफिक प्लान के जारी है. जिससे हजारों राहगीर लगातार परेशान हो रहे हैं. खासकर पुल नंबर 1 से कांचघर रोड पर स्कूली छात्र, छात्राएं, आफिस जाने वाले कर्मचारी रास्ता बंद किये जाने से जाम में फंस रहे हैं. खास बात ये है कि बजरंग कालोनी के पास बंद रास्ता देखकर लोग रेलवे की कालोनी में चले जाते हैं, वहां पर भी रल सौरभ कालोनी का गेट बंद कर दिया गया है.
लगातार हजारों वाहन चालक, बजरंग कालोनी के गेट से नया रास्ता खोजते हुए रेलवे की कालोनी में प्रवेश कर रहे हैं, वे वहां पर भी लगातार भटकते रहते हैें. रेल सौरभ कालोनी के गेट पर दो दिनों से चौकीदार लगा दिया गया है,वे बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दे रहा है.पहले ट्रैफिक प्लान करें, फिर रास्ता बंद किया जाए
इस रास्ते से रोजाना निकलने वालों का कहना है कि नगर निगम को पाइप लाइन बिछाने का काम तब शुरू करवाना था, जब एक व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान बनाया जाता और पहले से इस रोड से निकलने वालों को वैकल्पि मार्ग के बारे में सूचित किया जाता, लेकिन ऐसा कोई प्लान नहीं किया गया, जिससे हजारों लोगों की परेशानी जारी है.
