जबलपुर. भारतीय रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2025 की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष पूरे देश से केवल 100 रेल कर्मचारियों को इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना गया है। संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे से केवल एक ही कर्मचारी इस सूची में अपनी जगह बना पाए हैं।
पमरे के कोटा मंडल में कार्यरत वरिष्ठ खंड अभियंता पीयूष शर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, तकनीकी कौशल और रेल संचालन में विशेष योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। पीयूष शर्मा ने पश्चिम मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
9 जनवरी को दिल्ली में होगा समारोह
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन आगामी 9 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली में किया जाएगा। यह कार्यक्रम द्वारका स्थित अत्याधुनिक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि में आयोजित होगा, जहाँ रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इन कर्मठ रेलकर्मियों को सम्मानित करेंगे।
यह है पुरस्कार की विशेषता
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार रेलवे का वह सम्मान है जो उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण नवाचार, समर्पण और कार्यक्षमता का परिचय दिया हो। 17 रेलवे जोनों और उत्पादन इकाइयों में से मात्र 100 लोगों का चयन इस पुरस्कार की महत्ता को दर्शाता है।
