विद्यार्थियों को भायी महाकोशल कॉलेज की 'ओशो चेयर' और स्टेडियम


शैक्षणिक विजिट: महाकोशल कॉलेज में ‘कॉलेज चलो अभियान’ के प्रथम चरण का समापन

जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर में ‘कॉलेज चलो अभियान’ सत्र 2026-27 के प्रथम चरण के अंतिम दिन शैक्षणिक गतिविधियों की धूम रही। इस समापन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अधारताल के कक्षा 12वीं के 51 छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया।

शैक्षणिक सुविधाओं का अवलोकन

अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की समृद्ध विरासत से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कंप्यूटर लैब, ओशो चेयर, ग्रंथालय, विद्या भवन और करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के इंदौर-आउटडोर स्टेडियम और बस सुविधा जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।

 सदस्यों ने निभाई सक्रिय भूमिका

प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनीषा ठाकुर,  विनीत त्रिपाठी, श्री अनवर हुसैन और श्रीमती शिवानी पाठक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों का भ्रमण कराने और शासकीय योजनाओं की जानकारी देने में ‘कॉलेज चलो अभियान समिति’ के सदस्य डॉ. महेन्द्र कुशवाहा, डॉ. धीरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. नीलिमा, डॉ. मीनाक्षी मरावी, डॉ. मो. इरफान उस्मानी, डॉ. तरुणेन्द्र साकेत, डॉ. सुनीता सिंह और डॉ. गुले नगमा ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post