नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइडनोट में लिखा, बलम जी तलाक मांग रहे तो हम दुनिया छोड़ रहे

रीवा। एमपी के रीवा स्थित देवगांव में रहने वाली नवविवाहिता संध्या यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संध्या को कमरे में मृत हालत में देख परिजन घबरा गए, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि बलम जी तलाक मांग रहे तो हम दुनिया छोड़कर जा रहे है। वहीं पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। 

                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीवा के महाजन टोला में रहने वाली संध्या यादव उम्र 19 वर्ष की करीब आठ महीने पहले सेमरिया के देवगांव में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही संध्या को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा। यहां तक कि पति द्वारा तलाक दिए जाने की धमकी दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर संध्या ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संध्या को काफी देर तक कमरे से बाहर न आते देख परिजन पहुंच गए। कमरे में देखा कि संध्या फांसी के फंदे पर लटक रही है। संध्या के आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने पति पर प्रताडि़त किए जाने के आरोप लगाए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, नोट में मृतका ने अपने पति को बलम जी कहकर संबोधित किया है। इसमें लिखा है कि पति से तलाक की मांग करने से वह अंदर से टूट चुकी थी। उसने लिखा कि बलम जी तलाक मांग रहे और हम दुनिया छोड़ रहे। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में दहेज विवाद और पति की मांग से आहत होकर यह कदम उठाने की बात लिखी गई है। नोट में पति और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताडऩा के आरोप भी दर्ज बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजकर मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post