जबलपुर। सांसद खेल महोत्सव में खेल ऑर्थरिटी समेत कोचों ने खिलाड़ियों से ऐसा खेल खेला है कि अब वे आगामी होने वाले टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सोचने पर विवश हो गए हैं। महोत्सव में छले गए होनहार खिलाड़ियों का दर्द उभर आया है। एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महोत्सव का काला चिट्ठा सामने आया है। ऐसे वीडियो की ' खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करता है।
राइट टाउन स्टेडियम में शुक्रवार के तड़के महोत्सव में शामिल हुए और अव्वल आने वाले खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ियों ने महोत्सव ऑर्थरिटी पर आरोप लगाया है कि उन्हें जो प्राइस कहकर प्रतियोगिताओं में शामिल करवाया गया था, वह नहीं दिया गया है। पुरस्कार वितरण में उन्हें छला गया है। वीडियो में जाहिर हो रहा है कि खिलाड़ियों को प्राइस हजारों में बताया गया था और जब देने की बात सामने आई तो तीन सौ, पांच सौ और एक हजार में निपटा दिया गया है।
जिले के खिलाड़ियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए खेल महोत्सव की कलई खोल दी है। खिलाड़ी कोचों पर आरोप लगा रहे हैं कि वे धमकी दे रहे हैं कि यदि वे ज्यादा कुछ कहेंगे तो उनका कैरियर चौपट कर देंगे। कोचों के दबाव में खिलाड़ियों की एकजुटता वीडियो में दिखाई दे रही है। खिलाड़ियों ने यह दावा किया है कि वे इस तुच्छ राशि, मेडल और प्रमाण पत्रों को यहीं छोड़कर जाएंगे। गौरतलब है कि खरगोन में गुरुवार को स्टेडियम मैदान पर सांसद खेल महोत्सव के समापन के दौरान जिले के खिलाड़ियों ने अपने प्रमाण पत्र फाड़कर मैडल मैदान पर फेंककर आक्रोश जताया। खिलाड़ियों ने राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का घेराव कर पुरस्कार राशि की मांग कर विरोध जताया था।

