नए साल में खपाने के लिए डम्प की थी पांच लाख की विदेशी शराब, देखें वीडियो



जबलपुर।
शक्तिनगर कॉलोनी के बीच एक बंद मकान में नए साल में खपाने के लिए पांच लाख की विदेशी शराब डम्प की थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने शुक्रवार की सुबह छापा मारकर शराब जब्त की है। आबकारी यह छानबीन कर रहा है कि बरामद की गई शराब के पीछे कौन है?

गोरखपुर क्षेत्र में विदेशी शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी और नियंत्रण कक्ष प्रभारी परमानन्द कोरचे के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने थाना गोरखपुर अंतर्गत कालीबाड़ी कृपाल चौक, हाथीताल और गुप्तेश्वर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक रिहायशी मकान में दबिश दी।

टीम ने शक्ति नगर सैनिक सोसायटी क्षेत्र में एक बंद मकान में दबिश दी थी। मकान ताला बंद था। टीम ने पंचनामा के बाद ताला तुड़वाकर जब तलाशी ली गई तो अंदर से 36 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई।

टीम ने पुलिस के साथ प्रथम दृष्टया पाया कि संबंधित मकान को बार-बार बेचा गया है। वर्तमान में इसे किराए पर दिया गया था। टीम यह पतासाजी कर रही है कि यह मकान किसे किराए पर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post