हथियारों के साथ जबलपुर पहुंचे करेली के दो युवक गिरफ्तार,देखें वीडियो



मेडिकल कॉलेज परिसर में गढ़ापुलिस की कार्रवाई

जबलपुर। जबलपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  गढ़ा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के पास से एक लक्ज़री कार में सवार दो युवकों को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पड़ोसी जिले नरसिंहपुर के करेली से शहर पहुंचे थे।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की संदिग्ध लक्ज़री कार में कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना पर सक्रिय हुई गढ़ा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर कार के भीतर से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपियों का है क्रिमिनल बैकग्राउंड

​गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहबाज़ और अभिषेक यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से करेली (नरसिंहपुर) के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार,​मुख्य आरोपी शाहबाज़ का पुराना क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। ​पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी जबलपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे या हथियारों की डिलीवरी करने।

Post a Comment

Previous Post Next Post