एमपी : केंद्रीय विद्यालय के क्लर्क को 60 हजार की रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार

भोपाल. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) भोपाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय बीएनपी, देवास में पदस्थ कर्मचारी को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बिल पास कराने के बदले घूस मांगने का आरोप है।

सीबीआई एसीबी भोपाल ने 23 दिसंबर 2025 को दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि केंद्रीय विद्यालय बीएनपी, देवास में पदस्थ सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट रंजन भारती ने सुरक्षा और मैनपावर सेवाओं से जुड़े बिल पास करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने गुरुवार 25 दिसंबर की शाम को ट्रैप कार्रवाई की।

बैंक चैनल के माध्यम से ली रिश्वत

ट्रैप के दौरान आरोपी अधिकारी को बैंक चैनल के माध्यम से 60 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए पकड़ लिया गया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी के परिसरों पर तलाशी की कार्रवाई भी शुरू की है। सीबीआई के अनुसार, मामले से जुड़े अन्य तथ्यों और संभावित संलिप्तता की जांच जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post