ब्रेकिंग: शहपुरा-भिटौनी नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्राला दो ट्रकों को रौंदता हुआ खेत में घुसा


आरटीओ चैकिंग के दौरान हादसा, पुलिस टीम मौके पर

जबलपुर। शहपुरा-भिटौनी नेशनल हाईवे-45 पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरई गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पास के खेत में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। जानकारी के अनुसार ट्राला चालक सोनू चौधरी पिता अजित सिंह, निवासी मथुरा, सूरत से प्रयागराज सोलर पैनल लेकर ट्रक क्रमांक यूपी-81 डीटी-4397 से जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसी समय आरटीओ की चेकिंग चल रही थी, जिसके चलते कुछ ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। तभी हाईवे की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर-63 ई-0628 को आरटीओ कर्मी ने रुकने का इशारा किया। बताया जा रहा है कि चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रक तेज रफ्तार में होने के कारण संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान ट्रक का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रकों को टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसा। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्राले का चालक घायल हो गया, जिसे तत्काल शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरटीओ कर्मी पिछले दो वर्षों से अवैध चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों से 1000 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। इसी आक्रोश में कुछ ग्रामीणों ने आरटीओ कर्मी की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post