ट्रक के कुचलने से मोटर साइकल सवार दो युवकों की मौत, पहियों के बीच फंसे रहे, तेंरहवी कार्यक्रम का न्यौता देकर लौट रहे थे

 

मंडला। एमपी के मंडला स्थित बिछिया रोड पर देर शाम तेज गति से आए ट्रक ने मोटर साइकल सवार दो युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब वे तेंरहवी कार्यक्रम का न्यौता देने रिश्तेदारों के घर के घर से लौट रहे थे। 

                                  पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम डूंगरा निवासी सोनू पिता देवी सिंह धुर्वे उम्र 19 वर्ष व सियाराम पिता चमरा कुशराम उम्र 32 वर्ष निवासी घुघरा टोला मोटर साइकल से तेंरहवी कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए रिश्तेदारों के घर जाने मोटर साइकल से निकले। जब वे बिछिया रोड से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों युवक सामने की ओर गिरे, जिन्हे ट्रक कुचलते हुए निकल गया, हादसे में दोनों युवक पहिए में घुस गए। दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। इस बीच ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिछिया भेज दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post