ग्राम पंचायत के रिकार्ड में हेरफेर कर पूर्व सरपंच, सचिवों ने हड़पी शासकीय जमीन, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

 

   रतलाम। एमपी के रतलाम स्थित ग्राम पंचायत रियावन में तत्काली सरपंच सूरजबाई धाक ड़ ने रिकार्ड में हेरफे र कर शासकीय जमीन हड़प ली। इस मामले की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू भोपाल ने जांच करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

                          आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल में पंजीबद्ध शिकायत  क्रमांक 164/25 के सत्यापन पर ग्राम पंचायत रियावन तहसील पिपलौदा जिला रतलाम के तत्कालीन सरपंच सूरजबाई धाकड, तत्कालीन सचिव घनश्याम सूर्यवंशी एवं अशोक सेन एवं तत्कालीन सरपंच सूरजबाई धाकड के रिश्तेदार चमनलाल धाकड, राजेश धाकड, टीना धाकड एवं उमा धाकड द्वारा ग्राम पंचायत रियावन स्थित शासकीय आबादी भूमि के रिकार्ड को पंचायत कार्यालय से नष्ट /गायब करने] कूटरचित रिकार्ड तैयार करने] शासकीय भूमि को फर्जी तरीके से क्रय-विक्रय कर स्वयं व परिजनों को लाभ एवं म0प्र0 शासन को साशय सदोष हानि पहुंचाने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया।  इन सभी ने बस स्टेंड के समीप आबादी सर्वे की बेशकीमती जमीन हड़पी है। 

इन पर दर्ज किया गया प्रकरण- 

-श्रीमती सूरजबाई पति निर्भयराम धाकड तत्कालीन सरंपच ग्राम रियावन जिला रतलाम 

-घनश्याम सूर्यवंशी पिता श्री प्रभुलाल तत्कालीन सचिव निवासी रानीगांव जिला रतलाम 

-अशोक सेन पिता राधेश्याम तत्कालीन सचिव निवासी ग्राम मूंदड़ा कलारतलाम

-चमनलाल पिता बंशी लाल धाकड निवासी रियावन जिला रतलाम

-राजेश पिता अशोक धाकड निवासी ग्राम रियावन जिला रतलाम

-टीना पति राहुल धाकड निवासी ग्राम रियावन जिला रतलाम

-उमा पिता अशोक धाकड़ निवासी ग्राम रियावन जिला रतलाम

Post a Comment

Previous Post Next Post