साल के आखिरी में टीचर्स को दिया जाएगा धमाकेदार प्रशिक्षण


शिक्षकों को आईसीटी सिखाएगी मुस्कान, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

जबलपुर। प्रदेश के 20 जिलों के शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र ने धमाकेदार प्र्रशिक्षण देने की तैयारी कर ली है। इस प्रशिक्षण में उन शिक्षकों को जोड़ा गया है, जो डिजिटल उपकरणों की मदद से बच्चों को पढ़ाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाएगें।

राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर संचालक शीतांशु शुक्ला ने एक फरमान जारी किया है। फरमान में इंटरएक्टिव पैनल के सुचारू उपयोग के लिए आईसीटी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मुस्कान ड्र्ीम संस्था 20 जिलों के चयनित 1100 स्कूलों के शिक्षकों को दिया जाएगा। 

इन जिलों को किया शामिल

आदेश के मुताबिक यह प्रशिक्षण 17 दिसंबर से 31 दिसंबरत तक डाइट में चलेगा। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के जबलपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, धार, देवास, गुना, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, मुरैना, राजगढ़ रतलाम, सिंगरौली, उज्जैन और विदिशा शामिल हैं। 

ये है आईसीटी

आईसीटी प्रशिक्षण का मतलब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण है। जिसमें शिक्षकों और छात्रों को डिजिटल उपकरणों लैपटॉप, स्मार्ट बोर्ड, टैबलेट और इंटरनेट का उपयोग करके पढ़ाने और सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि शिक्षा अधिक प्रभावी, रोचक और आधुनिक बन सके। इसमें सिमुलेशन, वीडियो और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग शामिल है। यह प्रशिक्षण तकनीकी कौशल, उत्पादकता और रोजगार क्षमता को बढ़ाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post