साइबर सिक्योरिटी में चूक न हो:गढ़पाले


ऊर्जा सचिव विशेष गढ़पाले ने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

जबलपुर। मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के सचिव एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के मुख्यालय नयागांव स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) का दौरा कर इसकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री गढ़पाले ने अत्याधुनिक तकनीक से संचालित सिस्टम के माध्यम से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की रियल टाइम मॉनिटरिंग, ग्रिड अनुशासन, एक्स्ट्रा हाई टेंशन सब-स्टेशनों के लोड पैटर्न, एनर्जी अकाउंटिंग तथा ओपन एक्सेस से संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिजास्टर मैनेजमेंट पर फ़ोकस

उन्होंने लोड डिस्पैच सेंटर की साइबर सिक्योरिटी व्यवस्था की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि एमपी ट्रांसको द्वारा अपनाई गई साइबर सुरक्षा प्रक्रियाओं को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राज्यों के लोड डिस्पैच सेंटर्स के लिए भी अनुशंसित किया गया है। ऊर्जा सचिव ने डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया कि बिजली संकट जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित कर सिस्टम की विश्वसनीयता की जांच की जाती है। उन्होंने पॉवर शेड्यूलिंग, उत्पादन गृहों से समन्वय, 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनों में पॉवर फ्लो, नवीकरणीय ऊर्जा के ग्रिड इंटीग्रेशन तथा वन नेशन–वन ग्रिड की अवधारणा पर भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, मुख्य अभियंता  प्रदीप सचान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post