रिकवरी एजेंट का हाथ-पैर बांध, बोरे में बंद कर कार समेत जिंदा जलाकर दी दर्दनाक मौत

लातूर. महाराष्ट्र के लातूर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां औसा तालुका के वानवडा रोड पर एक जली हुई कार के भीतर से बोरे में बंद एक शख्स की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान रिकवरी एजेंट के तौर पर हुई है। 

शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे बेहद खौफनाक हैं। पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने व्यक्ति को पहले बोरे में बांधा और फिर उसे कार के अंदर ही जिंदा जला दिया। इस नृशंस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान औसा तांडा के रहने वाले गणेश चव्हाण के रूप में हुई है। वह बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करते थे। घटना की जानकारी तब मिली जब रात के वक्त डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई कि वानवडा रोड पर एक कार धू-धू कर जल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया और गाड़ी की जांच की गई, तो अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। कार के अंदर एक बोरे में गणेश चव्हाण का जला हुआ शव पड़ा था।

जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से शव बोरे में मिला है, यह साफ तौर पर हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रिकवरी एजेंट की हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या फिर पैसों के लेन-देन का कोई विवाद। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post