आरोपी से चोरी गए गहने बरामद
जबलपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना संजीवनीनगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए करीब 4 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। घटना का खुलासा तब हुआ जब चंदन कॉलोनी निवासी संतोष कुमार पंडित की पत्नी ने 16 दिसंबर को अपने गहने गायब पाए। जांच करने पर पता चला कि 12 दिसंबर की दोपहर, जब घर के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, उसी दौरान चोरी की गई थी। फरियादी ने अपने पड़ोसी अभिषेक कुम्हार (19 वर्ष) पर शक जताया था। पुलिस ने जब अभिषेक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को परिवार की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उसने सूने घर में प्रवेश किया और बक्से में रखे जेवर पार कर दिए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशों पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के बिस्तर के नीचे छिपाकर रखे गए जेवर बरामद किए। जप्त सामान में सोने के 6 लॉकेट, झुमकी, नथ, बेंदी और चांदी की पायल, करधन, चैन व ब्रेसलेट शामिल हैं। आरोपी ने चोरी किए गए 10 हजार रुपये नकद खर्च करना स्वीकार किया है। थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
