बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन पलटा, 20 घायल, 5 की हालत गंभीर

 

मैहर। एमपी के मैहर स्थित बदेरा रोड पर आज दोपहर दो बजे के लगभग बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में साकेत परिवार के 20 से अधिक लोगों को चोटें आई है। जिसमें पांच की हालत को देखते हुए सतना के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  

                               पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बाराखुर्द में रहने वाले साकेत परिवार के लोग रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप वाहन से निकले। वाहन जब ग्राम भदनपुर से गुजर रहा था। इस दौरान सामने से अचानक मोटर साइकल सवार आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप चालक अपना संतुलन खो बैठा और वाहन पलट गया। पिकअप पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। यहां तक कि राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पांच घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सतना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में विमल साकेत उम्र 28 वर्ष, चांदनी साकेत 16 वर्ष, सरोज साकेत 32 वर्ष, राजसमंद साकेत 13वर्ष, दिनेश साकेत 35 वर्ष, रवि 22 वर्ष, भैयालाल 40 वर्ष, संतलाल 55 वर्ष, मुन्नीलाल 55 वर्ष, रानी 18 वर्ष, लक्ष्मी 20 वर्ष, रेखा 22 वर्ष, सुखमणि 44 वर्ष, संतलाल 23 वर्ष, अमित 35 वर्ष, सुमन 23 वर्ष, सुमन 35 वर्ष, सोनम साकेत 7 वर्ष, अभिषेक साकेत 18 वर्ष व रेखा साकेत 18 वर्ष शामिल हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post