दीनदयाल बस स्टैंड पर दिनदहाड़े हत्या
जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल बस स्टैंड पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ऑटो चालक की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने बीच सड़क पर ऑटो चालक पवन अहिरवार को रोका और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद चालक खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जता रही है, हालांकि हत्या के सटीक कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित हो सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
