जबलपुर- पेेंशनर्स डे पर AIRRF का आयोजन, साइबर फ्राड से बचाव के तरीके सीखेे, रेल बुजुर्गों का सम्मान

जबलपुर. आल इंडिया रेलवे रिटायर्ड मेंस फेडरेशन (एआईआरआरएफ) के तत्वावधान में आज 17 दिसम्बर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित उमंग सामुदायिक भवन में पेंशनर्स डे का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस आयोजन की खासियत ये रही कि साइबर व बैंक के विशेषज्ञों द्वारा साइबर फ्राड से बचने के तरीके भी बताकर उन्हें जागरुक किया। इस मौके पर 80 वर्ष से अधिक के पेंशनर्स का सम्मान किया गया। साथ ही सांस्कृतिक आयोजन के पश्चात हर माह के अंतिम शनिवार को एक साथ बैठक सुख-दुख साझा करने का निश्चय किया गया.

बुधवार को उमंग सामुदायिक भवन जबलपुर में रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उनमें काफी समय बाद एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा था। पेंशनर्स डे के आयोजन के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर, साइबर क्राइम के निरीक्षक श्री नेगी, केनरा बैंक मदन महल ब्रांच के वरिष्ठ प्रबंधक नीरज गोस्वामी की मौजूदगी भी रही.

साइबर क्राइम की चुनौतियों से निपटने के तरीके बताये

एआईआरआरएफ के महामंत्री का. नवीन लिटोरिया ने बताया कि वर्तमान मेंं साइबर फ्राड जबर्दस्त रूप से बढ़ा हुआ है. ऐसे में रेलवे से रिटायर हुए कर्मचारियों की जीवन भर की जमा पूंजी लुट न सके, इसके लिए विशेष आयोजन किया गया। जबलपुर पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच के निरीक्षक श्री नेगी ने कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों पेंशनर्स को साइबर क्राइम के कौन-कौन से तरीके वर्तमान में हो रहे हैं, उसे बताया और उनसे बचने के तरीके भी बताये। साथ ही यदि उनके साथ किसी तरह की फ्राड, एटीएम चोरी, मोबाइल फोन चोरी होते हैं तो तत्काल प्रभाव से कौैन-कौन से एहतियाती कदम उठाना चाहिए, इसकी विस्तार से जानकारी दी. वहीं केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर नीरज गोस्वामी ने बैंक की बचत योजनाओं के साथ-साथ फ्राड से बचाव के तरीकों से जागरूक किया.

80 वर्ष से अधिक के इन पूर्व कर्मचारियों का सम्मान

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर ने 80 वर्ष से अधिक के रिटायर रेल कर्मचारियों बीडी कश्यप, अरुण रायकवार, एएल विश्वकर्मा का शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया और उनके सहित कार्यक्रम में मौजूद तमाम पूर्व रेल कर्मचारियों के स्वस्थ, खुशहाल जीवन की कामना की. साथ ही आज के दिन तीन रिटायर्ड कर्मचारी तेजेंद्र सिंह, केके वर्मा, आरके यादव व नितिन साठवाने का जन्म दिन था, जिसे भी सभी ने धूमधाम से मनाया. 

हर माह के आखिरी शनिवार को बैठक का निर्णय

कार्यक्रम में का. नवीन लिटोरिया, तेजिंदर सिंह, अविनाश लांगडे, प्रणव कुमार, देवेंद्र सिंह, एएम दास सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस मौके पर श्री लिटोरिया ने कहा कि हर माह के आखिरी शनिवार को यूनियन कार्यालय में बैठक होती है, जिसमें मिलकर सुख-दुख की चर्चा होती है, इस बैठक मे शामिल होकर अपनी समस्याओं से संगठन को अवगत कराया जा सकता है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post