कल कलेक्टर के सामने खुलेगी ई-अटेंडेंस की हकीकत


कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरूवार को होगी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

जबलपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था की प्रगति और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 18 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में शाम 4 बजे आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इसमें शिक्षक उपस्थिति ई-अटेंडेंस की स्थिति, कक्षा पहली से बारहवीं तक शालावार शैक्षणिक प्रगति (अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर), पीएम श्री शालाओं और सीएम राइज स्कूलों की समीक्षा प्रमुख रूप से शामिल है। इसके साथ ही आगामी 30 दिनों की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।

-इन बिंदुओं की होगी समीक्षा

बैठक के एजेंडे में सत्र 2025-26 के लिए प्री-प्राइमरी से 12वीं तक नामांकन की स्थिति, चाइल्ड ट्रैकिंग ऐप से सर्व एवं स्टॉप एडमिशन की समीक्षा, निपुण भारत अभियान के अंतर्गत एफएलएन गतिविधियों की प्रगति, शाला निरीक्षण की स्थिति और छात्रावास संचालन की समीक्षा भी शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बैठक में सभी संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे, प्रतिनिधि स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बैठक में डीपीएमयू, आरएमएसए, एपीसी, बीआरसीसी, बीईओ सहित शिक्षा विभाग से जुड़े सभी प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य जिले में शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करना और जहां कमियां हैं, वहां सुधार के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी करना है। बैठक के निष्कर्षों के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post