बिलासपुर रेल हादसे में लोको पायलट की भी मौत, महिला एएलपी व मालगाड़ी का गार्ड गंभीर

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन (मेमू) व मालगाड़ी की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और 20 लोग घायल हैं। इस हादसे में उपचार के दौरान लोको पायलट विद्या राज की देर रात मत्यु हो गई, वहीं महिला एएलपी वं मालगाड़ी का गार्ड विद्या राज की हालत गंभीर है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बुलेटिन के मुताबिक बिलासपुर स्टेशन के समीप दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को हुई मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की इस घटना में 11 यात्रियों की मृत्यु एवं 20 यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नलिंग या रूट डायवर्जन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं थीं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post