बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जहां आज 4 नवम्बर मंगलवार की शाम जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन की एक मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर लगभग शाम 4 बजे हुआ है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हुई है और 2 से 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधिकारियों के अनुसार हादसे के कारण अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे ने सभी संसाधनों को घटनास्थल पर भेज दिया है और घायलों के इलाज के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल, टक्कर कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहत दल मौजूद हैं. ओएचई और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान, कटनी-शहडोल रूट बाधित
बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस का काम कर रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की है। वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टक्कर कैसे हुई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।
