ट्रक के कुचलने से बाइक सवार टीचर की मौत, कालेज जाते वक्त हादसा

 

सतना। एमपी के सतना स्थित बाबूपुर क्षेत्र में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकल सवार टीचर विजय कुमार पांडेय को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में शिक्षक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।  

                              पुलिस के अनुसार टिकुरिया टोला निवासी विजय कुमार पांडेय बिरसिंहपुर स्थित शासकीय कालेज में खेल टीचर के पद पर पदस्थ रहे। आज सुबह 9 बजे के लगभग विजय कुमार मोटर साइकल से कालेज जाने के लिए निकले। जब वे बाबूपुर क्षेत्र से गुजर रहे थे। इस दौरान तेज गति से आए ट्रक ने विजय कुमार को टक्क र मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही विजय कुमार मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे ट्रक चालक कुचलते हुए निकल गया। हादसे में विजय कुमार के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने पीछा किया तो चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका। 


Post a Comment

Previous Post Next Post