सलैया समपार फाटक 7 दिन अस्थायी रूप से बंद रहेगा



जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सहायक मंडल अभियंता, कटनी उपमंडल के कार्यक्षेत्र अंतर्गत स्लीमनाबाद-डुंडी रेल खण्ड में स्थित समपार फाटक क्र. 342 (सलैया फाटक) किमी 1047/29-31 अप रोड एवं 1047/28-30 डाउन रोड पर रेल पथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए BCM मशीन से डीप स्क्रीनिंग एवं ओवरहॉलिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस कार्य के निष्पादन हेतु  5 नवम्बर  (प्रातः 07:00 बजे) से 11 नवम्बर (रात्रि 08:00 बजे) तक उक्त समपार फाटक सड़क यातायात हेतु दिन-रात पूर्णतः बंद रहेगा।

इस अवधि में सड़क मार्ग से आने-जाने वाले नागरिकों हेतु वैकल्पिक आवागमन व्यवस्था के रूप में निम्न समपार फाटकों का उपयोग किया जा सकता है —

समपार फाटक क्र. 343 इमलिया फाटक (किमी 1050/27-29 अप एवं 1050/28-30 डाउन)

समपार फाटक क्र. 341 डुंडी फाटक (किमी 1044/7-9 अप एवं 1044/6-8 डाउन)

Post a Comment

Previous Post Next Post