इंडियन आयडल में छाया जबलपुर का बेटा, तनिष्क को मिला गोल्डन टिकट...देखें वीडियो

 



एक और दो नवंबर को सोनी लिव पर होगा लाइव टेलीकास्ट,अभिभावकोें ने की सपोर्ट की अपील

जबलपुर। अपनी शानदार आवाज और बेहतरीन गायन शैली से सबको दीवाना बना चुके जबलपुर के तनिष्क शुक्ला को सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में गोल्डन टिकट मिल चुका है। अब वे थिएटर राउंड में प्रवेश कर चुके हैं। तनिष्क ने जब मोहम्मद रफी द्वारा गाये गये, तुम जो मिल गये हो तो ये लगता है जहां मिल गया है ...के स्वर छेड़े तो इंडियन आइडल के ज्यूरी मेंबर अवाक रह गये। इससे पहले तनिष्क इसी शो में रफी साहब के मशहूर गीत तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, गाकर प्रसिद्धि बटोर चुके हैं। तनिष्क के थिएटर राउंट का प्रसारण  1 और 2 नवंबर को सोनी टीवी और सोनी लिव पर  प्रसारित होगा। सोनी टेलीविजन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल अकाउंट पर 84 लाख से अधिक व्यूज और 2 लाख 53 हजार लाइक प्राप्त हो चुके हैं, जो सबसे टॉप रैंकिंग है। तनिष्क के परिजनांे ने सोनी टेलीविजन एंटरटेनमेंट नाम के सोनी चैनल के फेसबुक अकाउंट पर तनिष्क को लाइक तथा शेयर व कमेंट करने का आग्रह किया है। 

--सबके प्यार और सपोर्ट से मिलेगी मंजिल

तनिष्क के पिता प्रभाकांत शुक्ला ने कहा कि, हमें खुद यकीन नहीं हो रहा है कि तनिष्क के स्वरों के तार इस कदर झंकृत होंगे कि मायानगरी के बड़े-बडे़ कलाकार हतप्रभ रह जाएंगे। मां, उषा शुक्ला ने कहा कि तनिष्क से ना केवल हमंे,बल्कि पूरी संस्कारधानी और  देश को बहुत उम्मीदें हैं। तनिष्क के अभिभावकों ने तनिष्क को सपोर्ट करने की अपील करते हुए कहा कि तनिष्क को सबका प्यार मिलेगा तो वो अपनी मंजिल तक पहुंच सकेगा।






Post a Comment

Previous Post Next Post