
जबलपुर. सतना-पन्ना रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत बरेठिया- नागौद सेक्शन का कमीशनिंग के उद्देश्य से मध्य परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोरा द्वारा शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को कथित रेल खंड का सघन निरीक्षण किया गया।
बरेठिया-नागौद सेक्शन की कुल दूरी 11.317 किमी है। रेल संरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोरा ने इस नवनिर्मित रेललाइन पर ट्रायल से पूर्व मोटर ट्राली द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया, साथ ही बरेठिया एवं नागौद स्टेशन के यार्ड का विधिवत परीक्षण किया। इसके बाद, रेल संरक्षा आयुक्त ने बरेठिया- नागौद सेक्शन में अधिकतम 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम.एस. हाश्मी एवं निर्माण विभाग, अन्य संरक्षा संबंधी विभागों के अधिकारी गण के साथ-साथ जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नई रेल लाइन परियोजना की मुख्य विशेषताएं
- ललितपुर सिंगरौली नई रेल परियोजना के इस रेलखंड में मध्य प्रदेश के सतना एवं पन्ना जिले शामिल हैं ।
- यह लाइन माल और यात्री परिवहन दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगी, जिससे रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा समय में बचत होगी।
- इस रेल परियोजना से सतना और पन्ना जिले के विभिन्न स्टेशनों के बीच सीधी और निर्बाध रेल कनेक्टिविटी संभव होगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि माल परिवहन में भी दक्षता आएगी।