मां नर्मदा को ओढ़ाएंगे 900 फीट की चुनरी, देखें वीडियो



पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ का आगाज, किया चुनरी पूजन

जबलपुर। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ के दौरान मां नर्मदा को 900 फीट लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। 5 नवम्बर को होने वाली इस परिक्रमा के लिए शुक्रवार को चुनरी पूजन किया गया। यह पूजन बगलामुखी मंदिर के ब्रह्मचारी चैतन्य नंद गिरी के सानिध्य में ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान मंत्रउच्चार से किया गया।  

नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं परिक्रमा अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल, संरक्षक सुषमा शंकर पटेल, मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, विनोद ने बताया कि हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकाली जाने वाली 468 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ की तैयारियां हो चुकी है। इस दौरान ब्रह्मचारी चैतन्यानंद ने कहा कि जो भक्त पूरी परिक्रमा नहीं कर पाते हैं। वह पंचकोसी परिक्रमा करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। अग्रवाल के मुताबिक चुनरी वैनगंगा नर्मदा मैया सरस्वती संगम हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट के सामने अर्पित की जाएगी ज्ञातं। 5 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को प्रातः 8-30 बजे संत-महात्मों सहित भक्तजनों के सानिध्य में परिक्रमा निकाली जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post