देवलापार के पास बाइकर्स को बचाने में हुआ हादसा
जबलपुर। नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में जबलपुर के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में डिलाइट टॉकीज स्थित गोपालजी होटल के संचालक कपिल साहनी सहित अन्य अमित अग्रवाल और संदीप सोनी की मौत हो गई। यह हादसा नागपुर के देवलापार के पास हुआ। तीनों कार से नागपुर से जबलपुर लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक करने वालों में कपिल साहनी, अमित अग्रवाल और उनके साथी संदीप सोनी के नाम की शिनाख्त हुई है, जो कार में सवार होकर जबलपुर आ रहे थे। पुलिस का कहना है कि कार देवलापार के पास पहुंची थी कि सामने से एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर उनकी कार की तरफ आने लगा। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार चालक ने अचानक कार को सड़क की विपरीत दिशा में मोड़ दिया था।
दूसरी दिशा की ओर से आ रही बस से कार टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबलपुर में उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया।