पमरे के इतने लोको पायलटों को दिवाली मनाना पड़ा भारी, प्रशासन ने थमाई चार्जशीट

 

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के 9 सहायक लोको पायलटों (एएलपी) को दीपावली के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिऱ रहना काफी महंगा पड़ा है। रेलवे प्रशासन ने इन सभी कर्मचारियों को चार्जशीट थमा दी है।

वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ) विवेक खरे द्वारा जारी इन चार्जशीटों में कहा गया है कि लोको पायलट बिना किसी सूचना के नियम विरुद्ध तरीके से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण रेल संचालन में बाधा उत्पन्न हुई। इसे कर्मचारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता माना गया है।

अनुपस्थित रहने वाले एलपी, एएलपी

चार्जशीट पाने वाले सहायक लोको पायलटों में हनुमान प्रसाद मीणा, मनोज कुमार, निरंजन नागर, अशोक कुमार मीणा, मोहित मीणा, विपिन कुमार मिश्रा, रामराज मीणा, सुनील कुमार मालव और मारूफ अहमद शामिल हैं। इनमें से अधिकतर लोको पायलट 20 से 23 अक्टूबर तक अलग-अलग दिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। वहीं, एएलपी मारूफ अहमद तो 10 से 23 अक्टूबर तक लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रहे।

10 दिन में मांगा गया जवाब

जारी चार्जशीट में कहा गया है कि यदि 10 दिनों के भीतर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो लोको पायलटों को दंडित किया जा सकता है और उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों द्वारा एक साथ नौ लोको पायलटों को इतनी फुर्ती से चार्जशीट जारी करने का यह मामला मंडल में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post