बारिश, गरज, चमक के साथ भगवान की आतिशबाजी !


दिवाली पर अचानक बदला मौसम, बारिश में लोग घरों में दुबके

जबलपुर। कार्तिक अमावस्या पर सालों से मनाया जाने वाले दिवाली पर्व पर सोमवार रात शहर का अचानक मौसम बदल गया। बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश तेज रफ्तार पकड़ ली। देखते-देखते गलत चमक के साथ तेज बारिश में लोगों को घरों में कैद कर दिया। आलम यह था कि घरों में पूजा करने के बाद लोग आतिशबाजी नहीं कर सके। रात 9:00 बजे  बारिश में लगभग 1 घंटे बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली की चमक और तेज बारिश का आलम रहा। यह जरूर है की कई लोगों ने तेज बारिश के बीच भी आतिशबाजी जारी रखी।
गौरीघाट में आधा घंटा बरसा पानी
गौरी घाट से रात में खबर आई है कि वहां पर आधा घंटा करीब पानी गिरा है। उसके बाद पानी बंद हो गया था। लोगों ने पूजन के बाद आतिशबाजी की थी।
विजयनगर में जमकर बरसा पानी
विजयनगर में रहने वाले लोगों का कहना था कि रात 9:00 बजे के बाद 10:30 बजे तक जमकर बारिश हुई है। बादलों की गर्जन और बिजली की चमक लगातार बनी रही।
पानी गिरने की थी आशंका
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जबलपुर भोपाल और इंदौर में पानी गिरने की संभावना बनी हुई थी। इन क्षेत्रों पर एक ट्रक लाइन बन रही थी। लो प्रेशर होने के साथ ही बारिश हुई है। हनुमान यह है कि बारिश आगामी 24 घंटे तक मौसम को प्रभावित कर सकती है।
कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट
रामेश्वरम फीडर में कई जगहों पर बारिश होते ही ब्लैकआउट हो गया। डेढ़ घंटे तक पावर कट रहा। दीपावली के दिनों की लाइट में लोग त्योहार मनाते रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post