मध्यप्रदेश पुलिस में शामिल होंगे ' किन्नर ', संभालेंगे सुरक्षा


भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट में अब ट्रांसजेंडर (किन्नर) को भर्ती का मौका दिया जा रहा है। ये पुलिस में भर्ती होकर प्रदेश की सुरक्षा संभालेंगे। पुलिस भर्ती के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। इन आवेदनों को जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। कर्मचारी चयन मंडल ने आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर कर दी है। ये उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

कलेक्टर से लेना होगा जेंडर प्रमाण पत्र

पुलिस की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किन्नर अभ्याथियों को कलेक्टर से लिंग प्रमाण पत्र लेना होगा। आवेदन पोर्टल पर ट्रांसजेंडर के लिए अलग जेंडर विकल्प जोड़ा गया है।

कोर्ट केस वाले भी हो सकेंगे शामिल

कर्मचारी चयन मंडल ने अदालत में लंबित मामले वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की अनुमति दी है। ऐसे उम्मीदवारों का परिणाम अदालत के अंतिम आदेश के अनुसार जारी किया जाएगा। 

प्रशिक्षण नियमों में संशोधन

भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले किन्नर उम्मीदवारों को उनके लिंग के अनुसार दक्षता नियमों का पालन करना होगा। यदि उम्मीदवार महिला है तो उनहें महिला आरक्षकों के नियमों का पालन करना होगा। उधर, पुरूष किन्नर उम्मीदवार पर पुरूष आरक्षकों के नियम लागू होंगे। ये संशोधित नियम पुलिस की बेसिक प्रशिक्षण के दौरान अपनाई जाएंगे।

संशोधित तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 16 अक्टूबर 2025

अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2025

आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि- 23 अक्टूबर 2025

ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि- 29 अक्टूबर 

Post a Comment

Previous Post Next Post