विजयनगर चौपाटी का अंत, देखें वीडियो




नगर निगम का अतिक्रमणकारी दस्ते ने शुरू की कार्रवाई, ठेले-टपरे हटाए

जबलपुर। एमआर-4 पर अहिंसा चौक के पास बनाई गई विजयनगर चौपाटी को हटाने शुक्रवार को निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम के अमले ने सुबह 10 बजे पहुंचकर चौपाटी में ठेला-टपरा लगाने वाले लोगों को सूचना दी और उसके बाद उसे हटाना शुरू कर दिया है। निगम के मनीष तड़से के मुताबिक इस जगह को खाली कराया जा रहा है। इससे यातायात प्रभावित नहीं होगा।

नगर निगम ने बताया कि एमआर-4 पर रहवासी लोगों के लिए इस जगह पर खोमचे-चाट आदि को खड़े होने की जगह दी गई थी ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो, लेकिन यह सामने आया है कि इस जगह पर स्थाई रूप से लोगों ने ठिकाने बना लिए थे। उधर, यह भी सामने आया था कि यहां 24 ठेले-टपरों के लिए जगह दी गई थी, जहां इनकी संख्या दो गुने से अधिक हो गई थी।


रोज लगता था जाम

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर रोजाना जाम के हालात बनते हैं। यहां आने वाले लोगों के वाहन सड़क पर पार्क होते रहे। कई बार यह हालत हो जाती थी कि सड़क पर निकलने की जगह नहीं बचती थी। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post