जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी मुड़वारा स्टेशन पर गत दिवस रेलवे में मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) प्रदीप कुमार दुबे जो अपनी ड्यूटी पर कार्यरत थे, ने अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेन संख्या 18236 में गांजा तस्कर कर रहे एक व्यक्ति सहित दो महिलाओं को पड़कर दमोह स्टेशन पर आरपीएफ के सुपुर्द किया। इनका यह एक सराहनीय कार्य रहा और अपनी ड्यूटी के प्रति सजगता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये है पूरा घटनाक्रम
रल प्रशासन के मुताबिक ट्रेन संख्या 18236 कटनी मुड़वारा स्टेशन पर रुकी. तत्पश्चात जब एक यात्री ने मुख्य टिकट निरीक्षक को सूचित किया कि कुछ संदिग्ध महिलाएं ट्रेन में हैं, जिस पर निरीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर कर रही एक पुरूष एवं दो महिलाओं को डिटेन किया और जाँचने पर गांजा सामग्री बरामद की। गांजा तस्करी करने वाले व्यक्ति की पहचान सोहित सेन के रूप में हुई है, जबकि दो महिलाओं की पहचान स्नेहलता और अनीता के रूप में हुई है।
रेल प्रशासन ने सीटीआई की करी सराहना
रेलवे की इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। रेलवे प्रशासन ने मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे की इस बहादुरी और तत्परता की सराहना की है। वहीं रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे कर्मचारी या रेलवे सुरक्षा बल को दें।