जबलपुर के हनुमानताल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश जाटव की सड़क दुर्घटना में मौत, 407 वाहन का दरवाजा खुलने से हादसा..!
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित डिलाईट सिनेमा के सामने आज दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में हनुमानताल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रजेश जाटव की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब वे अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, तभी एक 407 वाहन का दरवाजा अचानक खुल गया, जिससे टकराकर वे गिर गए। लोगों ने देखा तो घायल रमेश जाटव को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि हनुमानताल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश जाटव उम्र 61 वर्ष आज मोटर साइकल से अपने घर जा रहे थे, जब वे डिलाइट सिनेमा सिविल लाइन के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान आगे जा रहे 407 वाहन का दरवाजा खुल गया। जिससे रमेश जाटव अनियंत्रित होकर टकरा गए। हादसे में रमेश जाटव के शरीर पर गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने देखा तो चीख पुकार व हड़कम्प मच गया। लोगों ने खून से लथपथ प्रधान आरक्षक रमेश जाटव को उठाकर तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, टीआई गोहलपुर रीतेश पांडे, टीआई ओमती राजपाल बघेल व टीआई सिविल लाइन अनूप नामदेव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रधान आरक्षक रमेश जाटव को उनके सहकर्मी एक ईमानदार, शांत स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में जानते थे। उन्होंने कई वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं और अपनी मेहनत तथा अनुशासन के लिए एक विशेष पहचान बनाई थी। वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है।