मदनमहल स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आया परिवार, 1 महिला की मौत, 2 महिला-3 बच्चे घायल


जबलपुर।
मदन महल रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात नरसिंहपुर के रहने वाले दो परिवारों में एक परिवार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में परिवार की एक महिला की मौत हो गई। मौके पर दो महिला और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा पटरिया पार करने के दौरान बताया जा रहा है। 

मदन महल रेलवे स्टेशन पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें नरसिंहपुर जिले के रहने वाले तीन बच्चे और तीन महिलाएं स्टेशन पर रेल ट्रैक पार कर रहे थे। ट्रैक पर एक मालगाड़ी थी। जल्दीबाजी में ट्रैक पार करते समय बच्चों सहित तीनों महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गए। मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन रोक दी थी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने घायलों को ट्रैक से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल भेजा।  

 जीआरपी के मुताबिक मेडिकल अस्पताल में पुष्पा सोनी नाम की महिला की मौत हो गई। डॉक्टर ने 4 वर्षीय बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया। जीआरपी ने प्रारंभिक जांच में बताया कि नरसिंहपुर दादा महाराज के पास बनी बस्ती में रहने वाली शिवानी पटेल, नन्ही बाई, पुष्पा सोनी, रीति पटेल ( 4 वर्ष ) इंद्रजीत पटेल (2 वर्ष) एवं एक अन्य 4 वर्षीय बालक जबलपुर आए थे। ट्रेन से वापस नरसिंहपुर जाने के लिए मदन महल स्टेशन पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान तीनों महिलाएं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जा रही थीं। महिलाएं सीढ़ियों की बजाय ट्रेन की पटरियों को पार करके दूसरे प्लेटफार्म पर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक जब वे प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर पटरियां पार कर रही थीं, तभी एक मालगाड़ी आ गई। ट्रैक पर भगदड़ मच गई। तीनों महिलाएं बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आ गई। जीआरपी ने बताया कि हादसे में पुष्पा सोधिया और 4 वर्षीय बालक सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजा गया था। सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त हादसा हुआ है उसे दौरान सुरक्षा अमला या रेलवे के कर्मचारी नहीं थे, जिससे उन्हें पटरियां पार करने से रोका जाता।

Post a Comment

Previous Post Next Post