रेलवे ट्रैक पर मिला पॉइंट्समैन का शव, असलाना रेलवे स्टेशन पर था पदस्थ, मोबाइल से हुई मृतक की पहचान

सागर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के दमोह-सागर रेलखंड के गिरवर-लिधोरा स्टेशन के बीच में एक रेल कर्मचारी ( पाइंट्समैन) का शव मिला है। उसकी पहचान प्रभात पटेल (25) के रूप में हुई है। वह सीधी के नकबेल गांव का निवासी था। दमोह जिले में स्थित असलाना रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्समैन के पद पर पदस्थ है। शव का मर्चुरी में रखवाया गया।

शव सानौधा थाना क्षेत्र से निकले सागर-दमोह रेलवे ट्रैक पर गिरवर-लिधोरा स्टेशन के बीच सोमवार 13 अक्टूबर की देर शाम मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना की जानकारी लगते ही डबलूसीआरईयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये थे.

 पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही

सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर मामला जांच में लिया है। मृतक की पहचान हो गई है। वह असलाना रेलवे स्टेशन पर पदस्थ है। मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post