कलेक्टर ने अफसरों से कहा, सीएम हेल्पलाइन में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी,फॉर्मर रजिस्ट्री में भी तेजी लाएं
जबलपुर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सर्दी दस्तक दे रही है, जितनी जल्दी हो सके रैन बसेरों के इंतजामों को दुरुस्त किया जाना चाहिए ताकि ऐन मौके पर अव्यवस्थाएं और परेशानियां न हों। श्री सिंह ने आज कलेक्टर सभागार में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों निराकरण समय.सीमा में करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्परता करने के निर्देश दिये। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री मेंप्रगति, धान व कोदो, कुटकी उपार्जन की तैयारी, गिरदावरी का सत्यापन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही कहा कि करंट से दो लोगों की मृत्यु पर अनुग्रह सहायता राशि सुनिश्चित हो जाये। समग्र ई-केवायसी को लेकर कहा कि सभी एसडीएम, जनपद सीईओ की बैठक कर इस दिशा में प्रगति लायें।
-समय-समय पर निरीक्षण करें अधिकारी
केन्टीन, होटल व दीनदयाल रसोई में समय-समय पर निरीक्षण करें और मावा व खाद्यान्न का सैंपल भी लें। बैठक में सूक्ष्म सिंचाई योजना, स्वावलंबी गौशाला, उर्वरक वितरण, ई-अटेंडेंस, जल जीवन मिशन की प्रगति, सड़क सुधार, पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति प्रमाण पत्र आदि के साथ आदि कर्मयोगी मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा वन ग्रामों का राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन, स्वरोजागर योजनाएं, छात्रवृत्ति, फेल ट्रांजेक्शन को रीचेक करने, स्कूलों, कॉलेजों में बालिकाओं के हीमोग्लोबीन टेस्ट करने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर्स-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के विषयों पर बैठक पर चर्चा कर कहा कि अनाधिकृत रूप से पटाखों का संग्रहण कर विक्रय करते हैं, इस पर कार्यवाही करें। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार सीईओ जिला पंचायत अभिषेकगहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।