अभिनंदन होटल में चार राउंड फायर, मालिक बचा, देखें लाइव वीडियो



दिन दहाड़े हाथ में रिवाल्वर लेकर घुसा था युवक, चलाई गोली, होटल में मची भगदड

जबलपुर। पुराना बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात युवक ने होटल मालिक पर गोली चलाई। मालिक के काउंटर के नीचे बैठ जाने की वजह से जान बच गई। शाम 4-23 पर हुई इस वारदात में गोलियां चलते ही होटल में खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर चार फायर करने के बाद युवक आराम से बाहर निकल गया। होटल मालिक का कहना है कि शूटर का एक साथी मोटरसाइकिल में बाहर था, जहां उसके साथ बैठकर हमलावर भाग गया। 


अभिनंदन होटल के सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि मुख्य मार्ग की ओर से सफेद शर्ट पहने हाथ में रिवाल्वर लेकर होटल में प्रवेश किया। प्रवेश करने के साथ ही युवक सीधा काउंटर पर चला गया था। काउंटर पर होटल मालिक अश्विन बैठा हुआ था। युवक को देखकर उसे समझ नहीं आया था कि वह किस इरादे से आया था।


पल भर में चार फायर

युवक ने मौके पर अश्विन पर दनादन चार फायर किए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहला फायर मिस हुआ है। गोली कांच को तोड़ते हुए दूसरी ओर चली गई। इस दौरान दूसरा फायर होने के साथ ही दुकान मालिक काउंटर के नीचे झुक गया था। तीसरा और चौथा फायर होते वह काउंटर के नीचे दुबका रहा। चार फायर होने के बाद युवक वापस मेन गेट की ओर चला गया और कांच का गेट खोलकर बाहर निकल गया।


होटल में भगदड़

वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पहली गोली चलने के दौरान लोगों को समझ में नहीं आया था लेकिन दनादन तीन फायर होने के साथ ही होटल में खाना खा रहे लोग भागते नजर आए। भाग रहे लोगों में कुछ महिलाएं भी थीं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि हमलावर के निकलने के चंद सेकेंड पहले एक महिला ग्राहक बाहर भाग रही थी, जो गेट से बाहर निकल गई थी। उसके बाद हमलावर बाहर निकला है।

तीन दिन पुराना विवाद था...

होटल मालिक का कहना है कि वह शूटर को जानता नहीं है। यह जरूर है कि तीन दिन पहले होटल में एक वेटर से उसका विवाद हुआ था। हमलावर ने वेटर से मारपीट की थी। होटल में समझाबुझाकर मामला शांत किया था। वेटर अपने गांव चला गया था। हो सकता है कि उस विवाद के बाद उसने हमला किया हो।


- अभिनंदन होटल में गोली चली है। हमलावर सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। हमलावर की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिल रही है कि तीन दिन पहले विवाद हुआ है। फिलहाल, जांच की जा रही है।

जगनाथ यादव, चौकी प्रभारी, बस स्टैंड

Post a Comment

Previous Post Next Post