कोचिंग डिपो जबलपुर के जेई ने फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के त्वरित मेंटेनेन्स के लिए बनाई टेस्ट बेंच

जबलपुर। जबलपुर मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा रु॥क्च कोचों ( लाल रंग के कोचों ) में लगे फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम (एफएसडीएस) जो कि कोच में आग लगने या धुएं की स्थिति का पता लगाने की स्वचलित प्रणाली हैं, जो कोच के अन्दर ऊपरी हिस्से पर लगे फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम द्वारा ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं का पता लगा कर यात्रियों की सुरक्षा कर, जानमाल की हानि को रोके जानें का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता हैं ।   

प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर एम विजय कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में कोचिंग डिपो जबलपुर में कार्यरत जूनियर इंजीनियर रंजीत कुमार चौहान द्वारा फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम (एफएसडीएस) के त्वरित मेंटेनेन्स के लिए एक ऐसी टेस्ट बेंच विकसित की गई है, जिसके द्वारा फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम (एफएसडीएस) को कार्यशील बनाये रखने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कम्पोनेंट को चेक व सुधार करने का कार्य किया जाता है। फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के त्वरित मेंटेनेन्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभानें के कारण यह टेस्ट बेंच ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करने में बहुत ही उपयोगी साबित हो रहीं हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post