एमपी : पन्ना सीएमएचओ आफिस का क्लर्क छुट्टियां मंजूर करने के लिए 2500 रुपये की रिश्वत ले रहा था, लोकायुक्त ने पकड़ा

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ लिपिक विमल खरे को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। घटना के बाद सीएमएचओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे कार्यालय में अघोषित अवकाश हो गया हो और सभी कर्मचारी इधर-उधर भाग खड़े हुए।

आवेदक दिलीप डामोर पिता देवचंद डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी नवापाड़ा कस्बा थांदला जिला झाबुआ हाल निवासी बेनिसगर मोहल्ला जो कि जिला क्षय केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने लोकायुक्त सागर पुलिस को शिकायत की थी कि उनकी माता की तबीयत खराब है जिसके चलते उन्हें छुट्टी चाहिए। इसके चलते उन्होंने लिपिक विमल खरे से संपर्क किया। उनके द्वारा 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कुल 2500 रुपये की मांग की गई।

लिपिक ने कार्यालय के दराज में रखे थे पैसे

शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने ट्रेस कर लिपिक विमल खरे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सागर लोकायुक्त की निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि लोकायुक्त सागर में शिकायत की गई थी जिसकी तस्दीक सही पाए जाने पर आज टीम ने पैसे देते हुए लिपिक विमल खरे को रंगे हाथ पकड़ा है। पैसे लिपिक ने अपने कार्यालय के दराज में रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक, निरीक्षक कमल ऊइके, प्रधान आरक्षक सफीख खान, आरक्षक अरविंद नायक, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आरक्षक आदेश तिवारी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post