एमपी के इंदौर में सड़क हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत, 25 मजदूर घायल

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में में ट्रैक्टर-टॉली पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 25 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा सांवेर में चंद्रावतीगंज के पास सोमवार 13 अक्टूबर की देर शाम को हुआ है। घायलों को सांवेर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, ट्राली में मजदूर सवार थे। इसमें सवार दो महिलाओं, कमला बाई और जानी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्राली में दबे घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान एक और घायल की मौत हो गई।

 25 से ज्यादा लोग घायल

हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अफसरों ने इंदौर से एंबुलेंस भेजी और घायलों को तुरंत अरविंदो अस्पताल पहुंचाया।

मजदूर रतनखेड़ी से लौट रहे थे

बताया गया कि ट्राली में सवार मजदूर रतनखेड़ी के खेत से काम खत्म करके अपने गांव लौट रहे थे। हादसा सड़क के मोड़ पर हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मंत्री और सांवेर विधायक तुलसी सिलावट भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post