इंदौर. एमपी के इंदौर में होलकर साइंस कॉलेज की परीक्षा स्थगित करने के इरादे से कथित तौर पर 2 छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य की मृत्यु की एक मनगढ़ंत और भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. कॉलेज प्राचार्य की शिकायत पर भवरकुंआ थाना पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पूरा मामला इंदौर के भवरकुंआ थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि होलकर साइंस कॉलेज में होने वाली सीसीई की परीक्षा को स्थगित करने के मकसद 2 छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन की मौत का मनगढ़ंत और भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें लिखा था कि प्राचार्य की मृत्यु हो जाने के कारण परीक्षा रद्द की जाती है.
परीक्षा रुकवाने फैलाई झूठी खबर
मामले की सूचना कॉलेज प्रशासन तक पहुंची. जानकारी के अनुसार, इस अफवाह की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से ही कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन को लगी थी. इसके बाद मामले की शिकायत भवरकुंआ थाना पुलिस को की गई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
प्रिंसिपल के घर पर शोक जताने वालों का लग गया तांता
प्राचार्य अनामिका जैन को नागेश और एक अन्य छात्र ने फोन कर हाल-चाल जाना और सोशल मीडिया पर उनके मौत की फर्जी खबर चलने की जानकारी दी. जिसके बाद प्रींसिपल ने अपने स्तर पर मामले की तफ्तीश की. जिसमें पाया गया कि हिमांशु जायसवाल और मयंक नामक छात्र ने फर्जी सूचना शेयर किया. प्राचार्य अनामिका जैन ने बताया कि इस तरह के मैसेज चलने के कारण मैं मानसिक तनाव में आ गई और काफी परेशान भी रही. इसी के बाद छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने जैसा कदम उठाया.