जमीन की लड़ाई : भाई ने बड़े भाई और भाभी को निपटाया, देखें वीडियो



वल्दीकोरी की दफाई में शुक्रवार की सुबह वारदात, आरोपी फरार

जबलपुर। घमापुर के वल्दीकोरी की दफाई में रहने वाले एक परिवार में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी को चाकुओं से हमला कर मार डाला। इस वारदात में हो-हल्ला होता आरोपी भाग गया। लोगों ने दम्पति को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि वल्दीकोरी की दफाई में चौधरी परिवार है। इस परिवार में संजय और बबलू चौधरी रहते हैं। दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। कई बार दोनों के बीच विवाद हो चुके हैं लेकिन आस-पड़ोसियों के हस्तक्षेप से मामला शांत करवा दिया जाता था।


ऐसे हुई वारदात

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को 10-30 बजे संजय और उसकी पत्नी अपने घर पर थे। तभी उसका भाई मौके पर पहुंचा और अपने हिस्से की मांग करने लगा। संजय और उसकी पत्नी बबीता ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा। इस दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा। तभी बबलू ने चाकू निकाल लिया और अपने बड़े भाई संजय पर हमला कर दिया। हमला होता देख उसकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए बबलू ने अपनी भाभी पर भी चाकु से हमला कर दिया। दोनों जमीन पर गिर पड़े और बबलू मौके से भाग गया। इस दौरान दम्पति के दो बच्चे बचाव के लिए आस-पड़ोसियों को चिल्लाने लगे थे। उधर, वे दोनों भाग कर थाने पहुंचे थे। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी और दोनों घायलों को विक्टोरिया ले गई लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post