इंद्रा स्कूल में चोरी करने वाला निकला पूर्व किराएदार ' सेठ ', देखें वीडियो



छत्तीसगढ़ से आरोपी पकड़ाया, चोरी का माल बरामद

जबलपुर। गोरखपुर के इंद्रा स्कूल के दफ्तर से जेवरात उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि तीन माह पहले रहने वाला किराएदार ही निकला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोरी वारदात का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के छत्तीसगढ़ ठिकाने पर दबिश देकर उसे पकड़ा है, जिसके कब्जे से चोरी किए हुए जेवरात और अन्य सामग्री जब्त की।

गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि 21 अक्टूबर को इंद्रा स्कूल की डायरेक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में ही स्कूल का दफ्तर है। सुबह उसके चपरासी ने सूचना दी थी कि दफ्तर का ताला खुला हुआ है। लक्ष्मी ने दफ्तर में जाकर देखा था तो वहां रखे जेवरात, नकदी गायब थी।

सीएसपी का कहना है कि रिपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक चेहरा सामने आया। पुलिस ने जब तस्दीक तो पता चला कि वह निखिल सेठ है, जो तीन माह पहले लक्ष्मी शर्मा के घर में किराए से रहता था। वह छत्तीसगढ़ के कोंडा जिले का रहने वाला था। पुलिस ने छानबीन में पाया कि वह मौजूदा हालात में खालसा कॉलेज के पास रह रहा था। वह अपने घर पर नहीं मिला, लिहाजा पुलिस का एक दल छत्तीसगढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को उसके छत्तीसगढ़ में नानी के घर से पकड़ा। आरोपी ने चोरी स्वीकार करते हुए चोरी की गई सामग्री नानी के घर में ही छिपाकर रखना बताया। पुलिस दल ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post