रादुविवि में 'अविश्वास' पर घमासान की तैयारी



विवि प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती, निर्वाचन अधिकारी की निुयुक्ति के लिए बढ़ा दबाव

जबलपुर। रानी दुर्गावती विवि में रानी दुर्गावती कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र पटैल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर घमासान की तैयारी है। अगले सप्ताह में इस मसले पर काफी विवाद होने की उम्मीद है। दरअसल, संघ का एक धड़ा,जिसमें संघ के महासचिव, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं, कुलगुरु को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आमसभा बुलाने की अनुमति के लिए पत्र लिख चुके हैं। दीवाली का पर्व आ जाने के कारण प्रक्रिया थोड़ी सुस्त हो गयी थी,लेकिन अब,जब विवि में सामान्य कामकाज शुरु हो गया है तो अविश्वास की आग फिर से सुलगने लगी है। 

-क्यों लाया गया ये प्रस्ताव

संघ के अध्यक्ष पर संघ के ही पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि श्री पटैल संघ के सदस्यों के हितों के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं और इस बात के कई प्रमाण भी हैं,जिन्हें वे अविश्वास प्रस्ताव की बहस के दौरान रखेंगे। हालाकि, अभी तक इस बारे मंे खुलकर कोई बात नहीं की जा रही है, सभी को आमसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने का बेसब्री से इंतजार है।

-विवि के सामने क्या है चुनौती

इस मामले में विवि प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ी हुई है। संघ के पत्र के अनुसार, कुलगुरु को 21 अक्टूबर तक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति करनी थी,लेकिन उसे अब तक टाला जा रहा है। नियुक्ति अधिकारी की नियुक्ति के लिए अब दबाव बढ़ता जा रहा है। विरोध करने वाले धड़े को खतरा है कि कहीं विरोध की आंच ठंडी न हो जाए और अविश्वास प्रस्ताव का तीर निशाने से चूक जाए। 






Post a Comment

Previous Post Next Post