पुलिस के राडार पर चार संदेही
जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से बिकने वाली शराब और डंपिंग को लेकर हुए विवाद की परिणिती भेड़ाघाट के बिलखरवा में गोलीकांड सामने आ रहा है। पुलिस के राडार पर चार संदेही आ गए हैं, जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने 24 घंटे के दम्यान किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। गोलीकांड में घायल हुए सरपंच पति की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि गुरूवार रात मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली थी कि ग्राम घुंसौर निवासी दुर्गेश लोधी को गोली लगने से अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि खजरी खिरिया दादा की बगिया मैरिज गार्डन के पीछे गोहलपुर में उसका मकान में परिवार सहित रहता है। उसकी पत्नी रानू पटेल ग्राम घुंसौर की सरपंच है। गुरूवार की दोपहर लगभग 1 बजे कार से आकाश ढाबे जाने के लिये कटंगी वायपास होते हुये बिलखरवा भेड़ाघाट के ढाबे पर शाम लगभग 4-30 बजे पहुंुचा था। उसने वहीं खाना खाया और लगभग 8 बजे ढाबा से मोबाइल पर बात कर पैदल-पैदल चल रहा था। उसी समय अचानक 2 लड़के उसके बाजू में आए। उनमे से एक लड़के ने उसे जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायर किया। गोली उसे दायें तरफ कमर के ऊपर पीठ में लगकर सामने से पेट से निकल गयी। उसने तुरंत कमर में गमछा बांधा और अपने जीजा सहजपुर निवासी रोहित पटैल के साथ कार से इलाज के लिए मेडिकल आ गया था।
पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में चार संदिग्ध सामने आ रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात के पहले रैकी की गई है। रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इशारा किया है कि यह वारदात शराब को लेकर की गई है। ऐसा समझा जा रहा है कि क्षेत्र में अवैध रूप से बिकने वाली शराब का विरोध सामने आया है। फिलहाल, पुलिस अभी किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। उधर, यह भी बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले गायब हो गए हैं।
