'उनके पास एक ही चेहरा, हमारे पास कई' ... देखें वीडियो

 



जबलपुर में बिहार चुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री खटीक, कहा, कांग्रेस के पास संगठन ही नहीं प्रशिक्षण का क्या औचित्य

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने आज जबलपुर में मीडिया से कहा कि तेजस्वी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने के पीछे महागठबंधन की मजबूरी है,क्योंकि उनके पास एक ही चेहरा है,जबकि एनडीए के पास कई चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चारा घोटाला करने वालों को सिरे से खारिज करने का मन बना चुकी है और आने वाली 14 नवंबर को इस बात पर मोहर भी लग जाएगी। श्री खटीक यहां सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने वालों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आए थे। 

-अब प्रशिक्षण देने से क्या होगा

श्री खटीक ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब मंे कहा कि कांग्रेस अब प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम बना रही है,लेकिन जब संगठन ही नहीं है तो प्रशिक्षण किसे दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सारा कार्यक्रम खुद को चर्चाओं में बनाए रखने के लिए है,इसका जमीनी असर कुछ भी नहीं होना है। उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि यदि ये लोग सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे। 











Post a Comment

Previous Post Next Post