घर के अंदर ताले में बंद स्कूटर ले उड़े चोर


जबलपुर।
विजयनगर के निजी कॉलेज के पास रहने वाले एक मकान में चोरों ने धावा बोला। चोरों को जब मकान में ज्यादा कुछ नहीं मिला तो वे कमरे में रखी स्कूटर, लॉकर की चाबियां और रजिस्ट्री के कागजात चोरी करके भाग गए। विजयनगर पुलिस ने बताया कि त्रिमूर्तिनगर निवासी उमेेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई 1 अक्टूबर को घर में ताला लगा कर पूना गये हुये थे। 23 अक्टूबर की शाम लगभग 7-30 उसके भाई शरद चंद तिवारी ने फोन पर बताया कि उनके घर विक्रमादित्य कॉलेज के पास विजय नगर में स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड क्यू 1492 गायब है। कमरे का ताला टूटा है। मकान की रजिस्ट्री, बैंक लाकर की चाबी एवं अन्य सामान नही है। उसने अपने भाई शरद तिवारी के घर जाकर देखा घर के मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर स्कूटर नहीं थी। कमरों में सामान अस्त-व्यस्त था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post