पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज दोपहर के वक्त SAF जवान लोचन यादव की बहन व भाई घर पहुंचे तो अंदर से ताला लगा था, आसपास के लोगों को खबर देने के बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा और कमरे के अंदर पहुंचकर देखा कि आरक्षक लोचन फांसी के फंदे पर लटका था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके मोबाइल को साइबर टीम से जांच के लिए जब्त किया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक लोचन यादव उम्र 38 वर्ष की पत्नी प्रीति यादव सरकारी स्कूल में टीचर है। मृतक मानागांव के रहने वाला था। ससुराल ग्राम गुज्जरवाड़ा माखननगर में है। नर्मदापुरम के वैदिक विहार कॉलोनी में उसका मकान है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।