चलो मेट्रो बस में कंडेक्टर की धुनाई, देखें वायरल वीडियो



जबलपुर।
जेसीटीएसएल की चलो मेट्रो बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बस कंडेक्टर से यात्री और उसके साथी मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के बाद धमकाते हुए यात्री बस से उतर जाते हैं। मामले की एफआईआर की गई है।

यह मामला 30 अक्टूबर का है। मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20पीए 1256 भेड़ाघाट से शहर की ओर आ रही थी। बस में सूपाताल के पास मारपीट की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में यह सामने आया है कि बस में भीड़ होने की वजह से कंडेक्टर योगेश मिश्रा ने सवारियों को पीछे जाने को कहा था, जिसे लेकर बस के अंदर ही विवाद होने लगा। बस के सूपाताल के पास स्टॉप पर ठहरते ही यात्री के साथी बस के अंदर आ गए और कंडेक्टर के साथ मारपीट करने लगे थे।

गढ़ा पुलिस ने बताया कि वारदात के दूसरे दिन मामला दर्ज कराया गया है। यात्री का नाम अभिषेक सैनी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी और उसके दो साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post